बीडीए के डीपीआर के अनुसार शुरू कराया जाय टाउन क्लब का निर्माण कार्य
टाउन क्लब से करोड़ों कमाया, अब रिकवरी की मांग
बस्ती। वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्रनाथ तिवारी को जिलाधिकारी को पत्र देकर टाउन क्लब को अतिक्रणकारियों से बंचाने के लिये ठोस कदम उठाने की अपील किया है। उन्होने जिलाधिकारी को दिये पत्र में कहा है कि बड़ी मशक्कत के बाद शहर के मध्य स्थित टाउन क्लब को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया था।
उद्देश्य था कि टाउन क्लब जनपद के विकास व जनोपयोगी प्रयोजनों में सहायक होगा किन्तु यह उद्देश्य प्रशासन की उदासीनता के चलते हाशिये पर है और एक बार फिर इस पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है। उन्होने बस्ती विकास प्राधिकारण (बी.डी.ए.) द्वारा तैयार किये गये 20 करोड़ के डी.पी.आर. के अनुसार निर्माण कार्य शुरू कराया जाना चाहिये जो शहर की बेहतरी और जन सामान्य के लिये उचित होगा। आपको बता दें देश की आजादी से लेकर पूर्व के जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन के कार्यकाल तक टाउन क्लब पर एक ही परिवार का कब्जा था। बाद में परिवार के आपसी विवाद के चलते मामला कोर्ट पहुंच गया। भाजपा नेता ने लम्बी अवधि तक टाउन क्लब के कामर्शियल उपयोग कर की गई करोड़ों रूपये के आय की रिकवरी भी कराने की मांग किया है।






