मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील गोवर्धन क्षेत्र के ग्राम पैंठा स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए गौवंशों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। डीएम ने हरा चारा, भूसा, पानी, साफ–सफाई, शेड सहित अन्य सुविधाओं की स्थिति देखी और संतोष जताते हुए कुछ आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संपूर्ण गौशाला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। ठंड से बचाव के लिए शेड को तिरपाल से ढकने, फर्श पर पुआल, भूसा या पत्तियाँ बिछाने तथा दरवाजों–खिड़कियों पर बोरे लगाने के निर्देश दिए, ताकि ठंडी हवा का प्रवेश रोका जा सके। उन्होंने नियमित अंतराल पर अलाव जलाने पर भी जोर दिया, जिससे गौवंशों को गर्माहट मिल सके।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सभी गौवंशों की ईयर टैगिंग सुनिश्चित कराने एवं नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही ठंड में बीमार होने वाले पशुओं की विशेष देखभाल करने को कहा गया।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र नारायण शुक्ला, तहसीलदार गोवर्धन सुशील गुप्ता, ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version