मथुरा। पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील गोवर्धन के उच्च प्राथमिक विद्यालय पैंठा में स्थित मतदान बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली-1994 के अनुसार जनपद की सभी तहसीलों, विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली तैयार कर ली गई है।

निर्वाचक नामावली की प्रति पंचायत चुनाव कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) कार्यालय एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति नामावली का अवलोकन कर सकता है।

यदि किसी नाम को जोड़ने के लिए दावा, किसी विवरण में संशोधन या किसी नाम के संबंध में आपत्ति दर्ज करानी हो तो संबंधित व्यक्ति 30 दिसंबर 2025 तक निर्धारित प्रपत्र 2, 3 या 4 में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। दावे और आपत्तियाँ पंचायत चुनाव कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) कार्यालय अथवा खण्ड विकास कार्यालय में जमा की जा सकती हैं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version