फतेहपुर सीकरी/आगरा। छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने वाली संस्था इंडियन कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन व स्व राजमल अग्रवाल स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विगत माह कराई गई थी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागियों को गुरुवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान रंगारंग प्रोग्राम में गीत व नृत्य प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने समां बांध दिया

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार प्रातः पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ,इंडियन कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के प्रबंधक राजीव मित्तल, पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री प्रमेंद्र फौजदार , स्कूल के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक, प्रबंधक शमीम अहमद ने संयुक्त रूप से की ।

पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी , कार्यक्रम के दौरान कक्षा 5 से दसवीं तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से टीचर गौरव जिंदल ,नरेश सिंघल ,महावीर गोयल नीरज गर्ग ,प्रिंसिपल हरिओम कुशवाहा,शिक्षिका सादिका , राजकुमार, धीरज शर्मा समेत कई मौजूद रहे।.

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version