आगरा। ताजनगरी आगरा में गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह जगनेर ब्लॉक के गांव विधौली पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने उस गरीब परिवार से भी मुलाक़ात की, जिसके 12 वर्षीय पुत्र शिवम की तीन दिन पहले जलभराव में डूबकर मौत हो गई थी।
परिजनों को ढांढस बंधाते हुए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माईल