फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा एवं देहात में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया घरों को रंग बिरंगी झालरों के सजाने के साथ ही देर शाम विधि विधान से माता लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर पटाखों व फुलझड़ी के साथ मनाया त्योहार ।
दीपावली की छुट्टियों पर सीकरी के ऐतिहासिक इमारतों में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। मंगलवार को सुबह से ही सैलानियों का तांता लगा रहा। प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं।
इस दौरान विदेशी पर्यटकों की तुलना में घरेलू पर्यटकों की संख्या अधिक रही। लोग परिवारों के साथ ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार करने पहुंचे। बढ़ती भीड़ से फतेहपुर सीकरी का माहौल पूरी तरह से पर्यटनमय नजर आया।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय गाइड, होटल संचालक और शॉपिंग मार्केट के दुकानदारों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। बाजारों में रौनक लौट आई और दुकानों पर खरीदारी का सिलसिला दिनभर जारी रहा।

दोपहर में शहर व स्मारकों के प्रवेश द्वार आगरा गेट में वाहनों को जल्दबाजी में निकलने को लेकर भारी जाम लग गया जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वमुश्किल जाम को खुलवाया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर






