🔹रिपोर्ट – गोविंद पाराशर
खेरागढ़/आगरा. दिव्यांगजन अब अपने पैरों पर खड़े हो सकें — इसी संकल्प को साकार किया गया खेरागढ़ के अग्रवाल भवन में, जहां श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर और आगरा विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कृत्रिम अंग कार्यशाला का आयोजन हुआ।
इस सेवा कार्यशाला में डॉक्टर समर्थलाल मीणा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने आठ दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर (जयपुर फुट) लगाए, वहीं तीन अन्य जरूरतमंदों को बैशाखियां प्रदान की गईं।
कार्यशाला में चेयरमैन सुधीर गर्ग का विशेष योगदान रहा।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि इस कार्यशाला से कुल 9 दिव्यांगजनों को लाभ प्राप्त हुआ, जो अब अपने जीवन में आत्मनिर्भरता की नई दिशा की ओर बढ़ सकेंगे।
इस सेवा अभियान में महेश गर्ग (मंत्री, अग्रवाल समाज), संजय बंसल, डॉ. समर्थलाल मीणा एवं उनकी समर्पित टीम — मानसिंह, लवकुमार, लोकेश, पंकज, अमन व राजू का योगदान उल्लेखनीय रहा।
यह कार्यशाला न सिर्फ तकनीकी सहारे की पहल थी, बल्कि एक संदेश भी — कि समाज में हर व्यक्ति की गरिमा और आत्मसम्मान की रक्षा सामूहिक उत्तरदायित्व है।
___________