फतेहाबाद/आगरा: रविवार को प्रभागीय निदेशक आगरा श्री राजेश कुमार द्वारा फतेहाबाद रेंज के अंतर्गत विभिन्न नर्सरियों एवं पौधारोपण स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरौली अहीर नर्सरी, बादशाही बाग नर्सरी सहित मुटावई वर्ष 2021, धीमश्री 2022, मुटावई 2023, मड़ायना 2024, सिकरारा 2025, मड़ायना 2025 तथा SMC (सॉयल मॉइश्चर कंजर्वेशन) कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया।
प्रभागीय निदेशक ने पौधों की जीवितता, रखरखाव, सिंचाई व्यवस्था और कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यों का उद्देश्य केवल रोपण तक सीमित न रहे, बल्कि पौधों के संरक्षण और विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि हरित आवरण को स्थायी रूप से बढ़ाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर कार्यों में सुधार की आवश्यकता बताई गई तथा समयबद्ध रूप से कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर फतेहाबाद रेंज के रेंजर विशाल सिंह राठौर भी उपस्थित रहे और उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रभागीय निदेशक को किए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।वन विभाग द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई गई।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





