मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने, यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनाधिकृत, ओवरलोडिंग, अनफिट एवं अवैध वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं तथा जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक इंतजाम तत्काल किए जाएं।

उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए विद्यालय प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सभी चालक समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। साथ ही स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए और किसी भी वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा—

तेज गति से वाहन न चलाएं।

सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य है।

गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें।


आपात स्थिति में एनएचएआई हेल्पलाइन 1033 और एम्बुलेंस सेवा 108 पर तुरंत संपर्क करने की अपील भी की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version