मथुरा।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में सभी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता की। उन्होंने मीडिया बंधुओं से आग्रह किया कि वे अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों, संबंधियों एवं आस-पास के लोगों को प्रेरित करें कि वे शीघ्रता से अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं।जिलाधिकारी ने कहा कि समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे नागरिक उत्साहपूर्वक इस अभियान में भागीदारी निभाते हुए समय पर अपने प्रपत्र जमा कर सकें।उन्होंने यह भी बताया कि आम जनता तक सूचनाएं पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रशासन इसी माध्यम से जन-जन तक पहुंचकर जागरूकता फैलाता है। जिलाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।






