मेगा कैंप/खुली बैठक में उमड़ा जनसैलाब, जनपदवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया लाभ
मथुरा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 6 एवं 7 दिसंबर 2025 को जनपद मथुरा में आयोजित मेगा कैंप/खुली बैठकों में जनपदवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित कैंपों में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने गणना प्रपत्र जमा कर अभियान को गति प्रदान की।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र के बीएसए कॉलेज तथा श्री भगत सिंह प्राथमिक विद्यालय, पुलिस लाइन में आयोजित मेगा कैंपों का निरीक्षण किया और बीएलओ एवं सुपरवाइजरों से एकत्रीकरण, डिजिटाइजेशन एवं मैपिंग की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए कार्यकुशलता के लिए सराहना की तथा उपस्थित बीएलओ को बैग भी वितरित किए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपदवासियों ने उत्साहपूर्वक गणना प्रपत्र जमा कर अभियान को सफल बनाया है। उन्होंने जनपदवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर गणना प्रपत्रों का एकत्रीकरण, डिजिटाइजेशन एवं मैपिंग कार्य गंभीरता से किया गया। मेगा कैंप/खुली बैठक में ASDD सूची को पढ़कर सुनाया गया एवं सत्यापित कराया गया। बैठक में बूथ लेवल एजेंटों एवं गणमान्य लोगों से कार्यवृत्त एवं ASDD सूची पर हस्ताक्षर भी कराए गए तथा दावे-आपत्तियाँ बूथ लेवल एजेंटों को सौंप दी गईं।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 11 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। यदि कोई मतदाता अब तक गणना प्रपत्र जमा नहीं कर पाया है तो वह शीघ्र बीएलओ को उपलब्ध कराए।
आज आयोजित मेगा कैंप/खुली बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, लेखपाल, नगर निकाय कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि, बीसी सखी, नरेगा महिला मेठ, राशन डीलर, स्वयं सहायता समूह, विद्युत विभाग के कर्मचारी, आशा-एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
मेगा कैंप के सफल संचालन हेतु जनपद के विभिन्न तहसीलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी, जिनमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, तथा उपायुक्त मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय शामिल थे। सभी अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकाधिक गणना प्रपत्र एकत्र करने हेतु लोगों को प्रेरित किया।





