आगरा। मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी तथा ग्रामीण), संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की बैठक हुई।
बैठक में जनपद में एक से 31 अक्टूबर 2025 के मध्य चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अभियान के दौरान जनजागरूकता बढ़ाई जाए और इसमें जनसहभागिता पर ज़ोर दिया जाए, ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जलभराव को जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, और शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय बना कर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, शौचालय और जल निकासी के उपाय तय करने, अभियान की सफलता के लिए ब्लॉक, ग्राम और शहरी स्तर पर बैठकें करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी स्कूलों में होर्डिंग, पैम्फलेट व कैम्प लगाकर बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिस विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उसे नोटिस देने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।