आगरा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इसके तहत उन्होंने जनपद स्तर पर एक संयुक्त कार्यबल (टास्क फोर्स) का गठन कर 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

इस अभियान के तहत खनन, वन, परिवहन, पुलिस और राजस्व विभागों की संयुक्त टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जनपद की सीमावर्ती तहसीलें — खेरागढ़, बाह, फतेहाबाद और किरावली, जहाँ से उपखनिज लदे वाहन अन्य राज्यों से होकर गुजरते हैं, उन सभी मार्गों पर 24×7 निगरानी रखी जाए।

उन्होंने कहा कि यह सघन निगरानी न केवल अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाएगी, बल्कि इससे खनिज राजस्व में वृद्धि होगी और ओवरस्पीडिंग तथा ओवरलोडिंग से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

अभियान के दौरान संयुक्त टीमों ने अब तक 273 वाहनों की जांच की है। इनमें से

  • 26 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई,
  • 23 वाहनों को विभिन्न थानों और चौकियों पर सीज (अवरुद्ध) किया गया
  • 85 वाहनों पर बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट या टेम्पर्ड नंबर प्लेट के कारण कार्रवाई की गई।

जिलाधिकारी श्री बंगारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी वाहन बिना वैध दस्तावेज़ या निर्धारित भार सीमा से अधिक खनिज लेकर सड़कों पर न चले। उन्होंने कहा कि “अवैध खनन और ओवरलोडिंग न केवल राजस्व हानि का कारण हैं, बल्कि जनहानि का भी जोखिम बढ़ाते हैं। प्रशासन इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई करेगा।”

जिला प्रशासन की यह सख्ती जनपद में खनन और परिवहन गतिविधियों में अनुशासन लाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा जब तक अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित नहीं हो जाता।

error: Content is protected !!
Exit mobile version