मथुरा।ब्रज-रज उत्सव 2025 के अंतर्गत धौलीप्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर आज “यातायात माह नवंबर 2025” का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।


कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर जनपदवासियों से अपील की कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का प्रयोग करें तथा शराब पीकर वाहन चलाने से बचें। उन्होंने कहा कि “वाहन धीरे चलाएं, अपनी और दूसरों की जान की रक्षा करें।”
उन्होंने बताया कि यातायात जागरूकता रैली का उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस रैली में स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठन एवं नागरिक शामिल होकर लोगों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और यातायात सुचारु रहता है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनना, कार में सीट बेल्ट लगाना, यातायात संकेतों का पालन करना, और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना अनिवार्य है।
उन्होंने यह भी कहा कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें तथा लेन अनुशासन का पालन करें ताकि सड़क पर व्यवस्था बनी रहे।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार, एसपी सुरक्षा राजकमल अग्रवाल, सीओ मांट आशीष शर्मा, सीओ छाता भूषण वर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।






