मुरैना/मप्र: जिले की कैलारस तहसील में शासकीय संपत्तियों पर कब्जा करने वालों को बड़ा झटका लगा है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के सख्त निर्देशों के बाद मंगलवार को तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में एक साथ 5 महत्वपूर्ण शासकीय परिसरों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इस अभियान के तहत शासकीय विद्यालय कुर्रावली, उपस्वास्थ्य केंद्र नेपरी, उपस्वास्थ्य केंद्र कुटरावली, उपस्वास्थ्य केंद्र कोढेरा और शासकीय विद्यालय मामचौन के परिसरों से अवैध कब्जे पूरी तरह हटा दिए गए।

कलेक्टर लोकेश जांगिड ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिले के सभी शासकीय संस्थानों—खासकर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और उपस्वास्थ्य केंद्रों—को अतिक्रमण मुक्त कराने को प्राथमिकता दी जाए। ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और आमजन को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान अब तक ग्राम कुर्रावली, मामचौन, नेपरी, कुटरावली, कोढेरा और मालीबाजना में सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कैलारस तहसील में शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों को अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान