मथुरा। जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दैनिक बुलेटिन जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस समय 4 तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि कुल 45 गांवों पर बाढ़ का असर पड़ा है। इनमें से 3 गांवों का संपर्क मार्ग कट चुका है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 9000 ग्रामीण जनसंख्या प्रभावित हुई है, जिनमें से 2595 परिवार प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हैं। अब तक 4785 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रशासन द्वारा बनाए गए कुल 25 राहत शिविरों में 4205 लोगों को आश्रय दिया गया है।
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 5 पुलिस बोट, 1 फ्लड पीआरओ टीम, 19 फायर सर्विस बोट, 20 गोताखोर मेडिकल टीम व 12 एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही 600 पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, जबकि 10 पशु शिविर भी बनाए गए हैं।
अब तक प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 1250 राशन/ड्राई किट वितरित की गई हैं और लगभग 4785 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है।
प्रशासन लगातार राहत व बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और प्रभावित गांवों में निगरानी रखी जा रही है।
