फतेहपुर सीकरी/आगरा। 23 नवंबर 2025 को कालिंदीपुरम में लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य आगरा की बैठक हुई जिसमें 25 दिसंबर 2025 को प्रतिभा सम्मान समारोह तथा पत्रिका विमोचन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह की अध्यक्षता में लक्ष्य के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे पूर्व में 12 अक्टूबर को कार्यक्रम निर्धारित था किंतु खैरागढ़ में दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन के दौरान दुर्घटना में 12 युवकों की आकस्मिक मौत होने पर कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया था। 25 दिसंबर 2025 को सूर सदन आगरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल इंटरमीडिएट तथा विभिन्न परीक्षाओं में अधिकतम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं , नव नियुक्ति तथा वर्ष 2025 में रिटायरमेंट कर्मचारियों अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा साथ में कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भविष्य में उच्च पदों के लिए तैयारी के लिए मार्गदर्शन भी दिए जाएंगे ,
खेरागढ़ में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान घटना में अमृत युवकों को श्रद्धांजलि देकर, लास्ट बरामद करने के लिए दिन-रात समय एवं मेहनत करने वाले दो युवकों को भी सम्मानित किया जाएगा।सम्मान समारोह के दौरान सामाजिक राजनीतिक चेतना जागृत करने के लिए भी पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।
बैठक में लक्ष्य आगरा के संस्थापक इंजीनियर रतिराम वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत ऑडिटर बीपी सिंह महामंत्री लक्ष्मण सिंह राजपूत मीडिया प्रभारी महावीर सिंह वर्मा कोषाध्यक्ष सोबरन सिंहराजपूत नवोदय से सुरेश चंद्र राजपूत, अजय कुमार सिंह के टाउन प्लानर आगरा गिरेंद्र सिंह लोधी, कमल सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।
दिलशाद समीर – संवाददाता





