फतेहाबाद/आगरा: रबी फसलों के सटीक आकलन और किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय से पहुंचाने के उद्देश्य से डिजिटल क्रॉप सर्वे अभियान सोमवार से विधिवत रूप से शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत अब सर्वेयर खेतों में जाकर मोबाइल एप के माध्यम से फसलों का ई-खसरा पड़ताल यानी डिजिटल सर्वे करेंगे।
सोमवार को तहसील सभागार फतेहाबाद में डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण तहसील मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। इस दौरान लेखपाल, कृषि विभाग के कार्मिक, पंचायत सहायक एवं रोजगार सेवकों को सर्वेयर के रूप में नामित किया गया, जो आगामी दिनों में सर्वे कार्य को अंजाम देंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एवं नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार और सचिन कुमार शर्मा एसएमएस, कृषि विभाग की उपस्थिति में मोबाइल आधारित डिजिटल एप के माध्यम से सर्वे करने की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि सर्वे के दौरान कर्मचारी सीधे खेत पर जाकर किस खेत में कौन-सी फसल बोई गई है, उसका क्षेत्रफल और वर्तमान स्थिति मोबाइल एप पर दर्ज करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से फसल संबंधी आंकड़े पूरी तरह पारदर्शी और त्रुटिरहित होंगे। इससे फसल बीमा, मुआवजा, पीएम फसल बीमा योजना सहित अन्य कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में भी काफी आसानी होगी। साथ ही शासन को वास्तविक और सटीक आंकड़े उपलब्ध होंगे, जिससे भविष्य की कृषि नीतियों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
अधिकारियों ने सर्वेयरों को निर्देश दिए कि अभियान को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि किसानों को समय से योजनाओं का लाभ मिल सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





