मथुरा। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पंचम दिवस व्यासपीठ से कथा वाचन करते हुए राजीव कृष्ण शास्त्री जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का अत्यंत भावपूर्ण एवं रोचक वर्णन किया। उनकी ओजस्वी वाणी और सजीव प्रसंगों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा पंडाल में भक्ति, आनंद और उल्लास का वातावरण बना रहा तथा श्रद्धालु भजनों में सराबोर नजर आए।

आयोजन के संयोजक ठाकुर प्रकाश सिंह (वरिष्ठ पत्रकार) एवं नरेश सिसौदिया ने कथा में पधारे सभी अतिथियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में संस्कारों का सृजन करते हैं और नई पीढ़ी को आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ते हैं।

कथा अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से भागवताचार्य श्वेश्वर शरण जी महाराज, आदरणीय कमल सिंह (नोएडा – उद्योगपति/समाजसेवी), अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल लाखन सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. डी.पी. गोयल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रतिनिधि उमाशंकर जी, फरीदाबाद विधायक सतीश फागना के प्रतिनिधि धर्मेंद्र फागना, उद्योगपति नरेश शर्मा (फरीदाबाद), संघ प्रांत गौ सेवा प्रमुख मनोज जी, विभाग सेवा प्रमुख जयभानु जी, रामकली देवी, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेम पानो जी, भाग प्रचारक रोहताश जी, सहखंड कार्यवाह गौरव जी, पार्षद राम राजावत, समाजसेवी राधाबल्लभ शर्मा, भगवत गौतम, हुकुम सिंह, मुकेश सिसोदिया, पवन सिंह, चिंटू सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं—माखन चोरी, यशोदा मैया का वात्सल्य, ग्वाल-बालों के संग क्रीड़ा—का वर्णन सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो उठे। अंत में सामूहिक भजनों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version