मथुरा। मथुरा में थाना कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध पिस्टल बेचने व उनके व्यापार में संलिप्त दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अवैध पिस्टल बरामद की हैं।पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि करीब 01:00 बजे भूतेश्वर रेलवे स्टेशन से पहले एक चाय की दुकान के पास से दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विनोद उर्फ पेंद (पुत्र सुखराम सिंह, उम्र करीब 19 वर्ष, निवासी ग्राम फालिन, थाना कोसीकलां) तथा अंकित उर्फ अक्की डॉन (पुत्र नरेन्द्र सिंह, उम्र करीब 20 वर्ष, निवासी गांगवान मोहल्ला, कोसीकलां) के रूप में हुई है।तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चार अवैध पिस्टल बरामद की गईं। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे राजस्थान के मुसेपुर गांव में रहने वाले बिंदास नामक व्यक्ति से अवैध पिस्टल लाकर मथुरा जनपद के कोसी, छाता एवं मथुरा शहर में ऊँचे दामों पर बेचते थे। पुलिस के अनुसार इस अवैध नेटवर्क में धीरज, मनोज एवं अमन नामक व्यक्तियों की संलिप्तता भी सामने आई है।पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version