फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इंधोन में एक महिला द्वारा दी गई तहरीर के बाद जांच कर रहे दरोगा द्वारा आरोपी पक्ष के युवक के साथ की गई अभद्रता तथा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार से मिले तथा उक्त दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईंधोन में एक महिला द्वारा अपने ही परिवार के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए जाने की एक तहरीर थाना फतेहाबाद में दी गई थी। जिसकी जांच कर रहे फतेहाबाद थाने में तैनात एक दारोगा द्वारा आरोपी पक्ष से अभद्रता की गई तथा ₹10000 भी ले लिए। इस तरह का आरोप लगाते हुए उक्त युवक ने इसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया से की।

वही आरोप है कि दारोगा द्वारा जिला अध्यक्ष के प्रति भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में थाना फतेहाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार से ऊक्त दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा कार्यवाही न होने पर सोमवार 11:00 बजे थाने का घेराव करने की चेतावनी थी।

इस दौरान इंस्पेक्टर फतेहाबाद में जिस युवक मनोज पर आरोप लगाए गए ,उससे बातचीत की तथा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि यदि दरोगा जांच में दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version