आगरा। सिंघना फार्म के आलू सीड साइज खुदाई और वितरण में हुआ घोटाला अब पूरी तरह खुलकर सामने आ गया है। लखनऊ से हुई जांच में उद्यान उपनिदेशक डीपी यादव दोषी पाए गए हैं, जबकि उद्यान अधिकारी अनीता सिंह की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

किसान नेता श्याम सिंह चाहर और सोमवीर यादव ने सबसे पहले आरोप लगाया था कि आलू सीड किसानों तक नहीं पहुँचाया जा रहा, बल्कि माफियाओं के इशारे पर खेल किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट ने उनके आरोपों को सही साबित कर दिया।

जांच में सामने आया कि आलू खुदाई का कार्य फरवरी से मार्च के बीच होना चाहिए था, लेकिन इसे अप्रैल तक खींचा गया। इस दौरान असली बीज की जगह बदला हुआ आलू कोल्ड स्टोर में भरवाया गया। खास बात यह कि जहाँ 20 किलोमीटर के दायरे में करीब 50 कोल्ड स्टोर मौजूद थे, वहाँ आलू 50 किलोमीटर दूर माफियाओं के स्टोर में रखवाया गया।

इतना ही नहीं, 8 अप्रैल को आलू की चोरी-छुपे नीलामी कर दी गई, जबकि खुदाई-बिनाई का काम उसी समय जारी था। किसानों का कहना है कि यह पूरा खेल अफसर–माफिया गठजोड़ से किया गया है।

पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बघेल ने आरोप लगाया कि यह बीज किसानों को नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे फसल बर्बाद हो जाएगी। किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने मांग की कि दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए और सरकारी धन की वसूली हो।

किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई या उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। किसानों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक किसानों के साथ न्याय नहीं होगा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version