फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद में मांगों को लेकर सचिवों का पांचवें दिन भी जारी रहा। सचिवों ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को साैंपा। इसके उपरांत सभी सचिवों ने सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया।
ऑनलाइन हाजिरी एवं अतिरिक्त कार्य के विरोध में सभी ग्राम विकास अधिकारी 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर कम कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को फतेहाबाद विकासखंड कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की तथा सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया वहीं उन्होंने एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद को भी सौंपा है।
इस दौरान विकासखंड फतेहाबाद में संरक्षक महेन्द्रपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार, रितु यादव, राहुल परिहार, विनोद, नसीम अहमद, सुझाता झा, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





