बस्ती। मंगलवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य और महामंत्री मनसाराम चौधरी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। पत्र में कहा गया है कि संघ की चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और नियमानुसार प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुरूप कराया गया है। कुछ संघ और सफाईकर्मी विरोधी ताकते पूर्व मंत्री मनोज कुमार चौहान को भ्रम में रखकर उनके हस्ताक्षर और संघ के पैड़ का दुरूपयोग करा रही है। यही नहीं कथित अधिवेशन की तिथि तक घोषित कर देने की बात कहीं जा रही है, यह नियमों के विरूद्ध है।
संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य और महामंत्री मनसाराम चौधरी ने पत्र देने के बाद कहा कि पूर्व मंत्री मनोज कुमार चौहान द्वारा संघ के पैड़ का दुरूपयोग किया जाना विधि विरूद्ध है। आवश्यकता पड़ी तो प्रदेश नेतृत्व द्वारा उनके इस प्रकार के गतिविधियों पर कार्रवाई की जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गौतम और महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव को उनकी गतिविधियों के बारे मंें जानकारी दे दी गई है। संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गौतम और महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव के दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव अधिकारी रणजीत कुमार गौतम की देख रेख सम्पन्न कराया गया है। चुनाव पर सवाल खड़ा करने वाले संघ और सफाई कर्मियों के हितैषी नही है। उन्होने मांग किया कि पैड़ के दुरूपयोग और अधिवेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version