🔹संवाददाता-दिलसाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शबनम ने कहा है कि तेरह मोरी बांध में पुनः जल संचय शुरू करना फतेहपुर सीकरी नगर वासियों, ग्रामीणों और क्षेत्रीय पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह बात अपने पति एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम के साथ सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान कही।
श्रीमती शबनम ने बताया कि मानसून कालीन वर्षा का पानी तेरह मोरी बांध में संग्रहित होने से भूगर्भ जलस्तर स्थिर रहा है और पानी की गुणवत्ता बेहतर बनी रही। उन्होंने कहा कि तेरह मोरी बांध विश्वधरोहर स्मारक फतेहपुर सीकरी का हिस्सा है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की सूची में संरक्षित संपदा के रूप में दर्ज है।
उन्होंने आगे कहा कि अजान बांध से आने वाला पानी और फतेहपुर सीकरी की पहाड़ियों के क्षेत्र का अपना जलसंभर (Watershed) मानसून में अब भी भरपूर पानी प्रदान करता है। अगर तेरह मोरी बांध में जल संचय शुरू किया गया तो भूजल की गुणवत्ता में सुधार और गिरते जलस्तर में संतुलन स्वतः आ जाएगा। तेरह मोरी से खारी नदी का वास्तविक उद्गम होता है और बांध के पानी का रेगुलेशन भूजल तंत्र (Aquifer) को व्यापक लाभ पहुंचाएगा।
पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि तेरह मोरी बांध का जलसंचय प्रणाली बहाल करना आवश्यक है क्योंकि गंगाजल और चंबल नदी के पानी को पाइपलाइन के माध्यम से लाने के प्रयासों के परिणाम अभी समय लेंगे। उन्होंने कहा कि यह बांध न केवल जल संरक्षण बल्कि पर्यटन दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
नगर में जलापूर्ति व्यवस्था
वर्तमान में नगर क्षेत्र में 11 ट्यूबवेल आधारित जलापूर्ति की व्यवस्था है। भूजल से प्राप्त पानी को फिल्टर कर चार ओवरहेड टैंकों के माध्यम से मोहल्लों में सप्लाई किया जाता है। पहाड़ी क्षेत्र की बस्तियों तक पानी पहुंचाना चुनौतीपूर्ण है। नगरवासियों की बड़ी संख्या नगर पालिका परिषद की जलकल सप्लाई पर निर्भर है।
बोतलबंद पानी और पर्यटन
श्री इस्लाम ने बताया कि फतेहपुर सीकरी में साल भर विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है। इस कारण नगर में बोतल बंद पानी की खपत भी अधिक है।
आर्थिक और विकासीय मांग
पूर्व अध्यक्ष ने नगर पालिका परिषद की वित्तीय सीमाओं की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि अगर एनएच 21 फतेहपुर सीकरी टोल और आगरा विकास प्राधिकरण की पथकर निधि से नगर परिषद के लिए कुछ हिस्सा सुनिश्चित किया जाए तो पालिका परिषद अवस्थापना और जल-संरक्षण संबंधी कार्य आसानी से कर सकेगी।
सीवर लाइन की आवश्यकता
फतेहपुर सीकरी में सीवर नेटवर्क नहीं है। पहले कई सर्वे हुए लेकिन संकरी गलियों और पत्थरीली जमीन के कारण काम नहीं हो सका। अब ट्रेंचलेस टेक्नोलॉजी और ड्रिल मशीन के माध्यम से सीवर लाइन डालना संभव है। इसके बाद मोहल्लों में ब्रांच लाइन भी डाली जा सकेगी।
सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधि मंडल में अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना और असलम सलीमी शामिल थे।
शहर और क्षेत्रवासियों के लिए तेरह मोरी बांध में जल संचय की बहाली से जल संकट कम करने, भूजल स्तर सुधारने और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है।
_____________________






