कागारौल/आगरा। ताजनगरी आगरा की तहसील खेरागढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेरी चाहर के ग्राम गढ़मुक्खा में मुस्लिम कब्रिस्तान में गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं, वहां अगर कोई घटना होती है तो लोग वहां गांव समाज एवं रिश्तेदार एकत्रित होकर वहां पहुंचते हैं,तो रिस्तेदार यही बात करते हैं गरीबों की कोई नहीं सुनता।
मुस्लिम समाज के राजू खान, अजमेरी, उस्मान,सलीम खां, मुहम्मद,रहमान, इस्माइल समाजसेवी, रफीक अहमद, अल्लाह नूर, राकेश खान आदि ने शासन प्रशासन से गन्दगी हटवाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल





