आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र अंतर्गत बोदला चौकी के पास शनिवार सुबह मोती हॉस्पिटल के पीछे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीर ने नाले में तैरती लाश देख इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुटने लगी।
सूचना पर जगदीशपुरा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35–45 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है, लेकिन शरीर अत्यधिक सड़ जाने के कारण पहचान संभव नहीं हो पाई है।
तलाशी में मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन, चाबियों का गुच्छा, बेटनोवेट ट्यूब और तंबाकू बरामद हुई है। पुलिस आसपास के इलाके की सभी गलियों और रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि मृतक की पहचान और उसकी अंतिम गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
कलवारी निवासी रोहित ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे टहल रहा था, तभी नाले में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। उसने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक शव कम से कम तीन से चार दिन पुराना है और पूरी तरह सड़ चुका था। स्थिति यह थी कि उठाने पर शरीर की खाल निकल रही थी और तेज बदबू आ रही थी। प्राथमिक जांच में किसी बड़े चोट के निशान का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पहचान और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। साथ ही आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।





