फतेहाबाद/आगरा: डौकी थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के नजदीक बाजिदपुर गांव के पास झाड़ियां में लगभग 35 वर्षीय युवक का शव कंकाल अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक पिछले 21 अगस्त को घर में कहासुनी होने के बाद घर से लापता हो गया था । मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। पुलिस ने नर कंकाल को शव विच्छेदन गृह भिजवाया गया है।
डौकी के गांव नगला देवहंस निवासी सियाराम उम्र गरीब 35 वर्ष पुत्र शहदेव गत 21 अगस्त को अपने घर में कहासुनी होने के बाद घर से चला गया था। तथा उसने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के नजदीक ग्राम बाजिदपुर में झाड़ियां में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब 11 दिन तक उसका कोई पता नहीं चला। सियाराम के फंदे पर लटका रहने के चलते उसकी बॉडी डीकंपोज हो गई तथा कंकाल के रूप में ही लटकी रह गई।
रविवार को एक महिला ईंधन लेने के लिए झाड़ियां में घुसी तो उसे एक कंकाल पेड़ से लटका हुआ मिला। उसने शोर मचा दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुड़ गए तथा इसकी सूचना डौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई। घटना की जानकारी पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। एसओ डौकी योगेश कुमार के मुताबिक परिजनों ने उसके पास मिले मोबाइल और कपड़ो के आधार पर उसकी शिनाख्त की है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





