फतेहपुर सीकरी/आगर। जिले में आगामी त्यौहारों और जुम्मे की नमाज के मध्य नजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है इसी क्रम में आगरा के पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा और थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस बल के साथ क्षेत्र का दौरा किया।
अधिकारियों ने जामा मस्जिद समेत संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया कर स्थिति का जायजा लिया इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों और जवानों को सतर्कता बरतने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना सभी की प्राथमिकता है उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी पुलिस ने आमजन से शांति और आपसी भाईचारा बनाएं रखने की अपील भी की।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर