फतेहाबाद/आगरा। पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन, आगरा द्वारा गुरुवार को थाना निबोहरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय आदि को चैक किया गया एवं शिकायतों के अविलंब निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल गुरुवार दोपहर थाना निबोहरा पहुंचे। जहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव, बिल्डिंग, बैरक आदि का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने एसओ जय नारायण सिंह को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसीपी के औचक निरीक्षढ के दौरान थाना निबोहरा में हड़कंप मचा रहा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





