फतेहाबाद/आगरा। डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने शुक्रवार को जुमा की नमाज से पूर्व फतेहाबाद के पुरानी गल्ला मंडी स्थित जामा मस्जिद का निरीक्षण किया तथा मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस फोर्स को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 6 दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है । पुलिस अपनी ओर से कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है ।इसी क्रम में डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से पहले फतेहाबाद के पुरानी गल्ला मंडी स्थित जामा मस्जिद का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने शांति और सौहार्द के साथ रहने की अपील की तथा किसी भी प्रकार की गतिविधि से बचने की अपील भी की है। इस दौरान उन्होंने मस्जिद कमेटी के साथ-साथ फतेहाबाद पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं । इस दौरान इंस्पेक्टर तरुण धीमान ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

