आगरा। मंडी समिति मैदान में रविवार को आयोजित भव्य दंगल महोत्सव में पहलवानों के रोमांचक मुकाबलों के बीच राजनीति का भी दंगल सजा।
मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि देशहित में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होना जरूरी है।
चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर ने भी समर्थन जताया। नेपाल के देवा थापा, भारत केसरी हरिकेश और गामिनी चाहर जैसे दिग्गजों ने अखाड़े में दम दिखाया। करीब 200 मुकाबले हुए, हजारों दर्शक मौजूद रहे।
अंत में विजेताओं को सम्मानित कर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया।