शामली। जिले के कांधला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। ड्यूटी रूम में तैनात डॉक्टर अफकार सिद्दीकी अपनी मंगेतर के साथ बनियान और लोअर में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही मामला चर्चा का विषय बन गया।

आवासीय कमरे में किया था डांस, वायरल होते ही कार्रवाई

बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने हाल ही में अपनी सगाई की खुशी में अपनी मंगेतर के साथ अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने आवासीय कमरे में डांस किया था। यह वीडियो इसी दौरान रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में दोनों ‘दम-दम मस्त है’ गाने पर थिरकते दिख रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले को अस्पताल की गरिमा के खिलाफ मानते हुए डॉक्टर अफकार सिद्दीकी को इमरजेंसी ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। साथ ही उनसे आवासीय कमरा भी खाली करा दिया गया है।

सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण, रिपोर्ट भेजी गई शासन को

सीएमओ शामली ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों और शासन को भेज दी है। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल परिसर में चर्चा तेज हो गई है और स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए अगले कदम की तैयारी में है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version