मथुरा।रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, मथुरा में आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें साइबर सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य जैसे समसामयिक विषयों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती लता गोयल, प्रधानाचार्य श्री आर.के. शर्मा, इनर व्हील क्लब मथुरा की अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अग्रवाल तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
साइबर सुरक्षा सत्र का संचालन साइबर विशेषज्ञ श्री प्रवीण पाल (साइबर रिसर्चर) द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल फुटप्रिंट्स, डिजिटल डिटॉक्स, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग अटैक, तथा सोशल मीडिया पर सतर्कता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का नेतृत्व श्री महेश पाल ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच, भावनात्मक संतुलन, तथा पढ़ाई और जीवन में मानसिक स्थिरता बनाए रखने के व्यावहारिक उपाय सुझाए।

कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब मथुरा से पधारे सभी सम्माननीय अतिथियों का औपचारिक परिचय विद्यालय के शिक्षक श्री उमाशंकर गौतम द्वारा कराया गया, जिन्होंने प्रत्येक अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति एवं योगदान को रेखांकित करते हुए उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती लता गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि “वर्तमान समय में विद्यार्थियों का साइबर जागरूक होना एवं मानसिक रूप से सशक्त रहना अति आवश्यक है। इस प्रकार के सत्र छात्रों को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने में मददगार होते हैं।”
कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र अथर्व कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब मथुरा की कोषाध्यक्ष श्रीमती सुधा खंडेलवाल ने श्री महेश पाल को और अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अग्रवाल ने श्री प्रवीण पाल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह, डॉ. सुप्रिया शर्मा, श्री उमाशंकर गौतम, श्री श्यामशीष राय, सिमरन अरोड़ा, श्रीमती संध्या वर्मा श्री दिनेश चतुर्वेदी, शुभम कुमार सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।