📍गोवर्धन |
गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्यौर गांव में स्थित प्राचीन बिहारी जी मंदिर इन दिनों विवाद का केंद्र बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि आगरा निवासी एक व्यक्ति ने पहले मंदिर परिसर में एक कमरा बनवाया और फिर उस पर कब्जा कर लिया। अब उसी मंदिर को तोड़कर वहां गेस्ट हाउस बनाए जाने की योजना है, जिससे पूरे गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर लगभग 500 वर्षों पुराना है और न केवल गांववाले, बल्कि आसपास के श्रद्धालु भी यहां गहरी आस्था रखते हैं। इस ऐतिहासिक मंदिर को तोड़ने की मंशा को लेकर लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।
स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा,
“योगी जी एक ओर जहां प्रदेश भर में प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, वहीं कुछ दबंग भू-माफिया उनकी नीतियों को ठेंगा दिखाते हुए मंदिरों पर कब्जा कर रहे हैं।”
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले में दबंग भू-माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने का साहस न कर सके।
गांव में इस विषय को लेकर भारी रोष है, और लोग एकजुट होकर मंदिर की रक्षा के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने भी प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द जांच कर इस धार्मिक स्थल को बचाया जाए।