मथुरा।कोसी कलां क्षेत्र के नगला हसनपुर स्थित पंचवटी मंदिर परिसर में बनी गौशाला और मंदिर की हालत बेहद दयनीय हो गई है। गौशाला परिसर में दूषित पानी भर जाने से गायें बीमार हो रही हैं, वहीं उनके लिए रखा चारा-भूसा भी खराब हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर मंदिर के महंत व गौशाला स्वामी ने उप जिलाधिकारी छाता से शिकायत की, जिस पर एसडीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।पंचवटी मंदिर के महंत सीताराम बाबा ने बताया कि मंदिर आगरा कैनाल नहर और रेलवे पटरी के बीच स्थित है। इंडस्ट्रियल एरिया के कर्मचारियों द्वारा आगरा कैनाल नहर की पटरी काट दिए जाने के कारण पूरे मंदिर परिसर और गौशाला में दूषित पानी भर गया है। इसके चलते गौशाला की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।महंत ने आरोप लगाया कि कोटवन औद्योगिक क्षेत्र का दूषित पानी सीधे नहर में छोड़ा जा रहा है, जिससे न केवल गौशाला प्रभावित हुई है बल्कि किसानों की बोई गई फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।ग्रामीणों और समाजसेवियों ने मांग की है कि मंदिर व गौशाला परिसर में भरे जल की शीघ्र निकासी कराई जाए और दूषित पानी को नहर में जाने से रोका जाए, ताकि गायों, किसानों और आम जनजीवन को राहत मिल सके।इस दौरान गिर्राज बाल्मिक,नंदकिशोर एडवोकेट, परशुराम, रमेश चंद, अमरचंद, मुकेश, लेखराज, तुलाराम, भागीरथ, लक्ष्मण, सुरेश चंद सहित कई ग्रामीण व समाजसेवी मौजूद रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version