मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘चुटिया वाला गिरोह’ से जुड़े तीन शातिर किस्म के अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे और दस जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी मथुरा क्षेत्र में अखाड़ा पीपल बाला से जुड़े एक पहलवान की हत्या की साजिश रच रहे थे। समय रहते पुलिस की सतर्कता से यह गंभीर वारदात टल गई। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह से जुड़े होने की बात स्वीकार की है।कार्रवाई के दौरान गिरोह के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस कार्रवाई से शहर में अपराध पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version