बटेश्वर/आगरा।  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में लंबे समय से चले आ रहे रेलवे होल्ट को अब अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन में तब्दील किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर के अथक प्रयासों का यह फल है।

मानसून सत्र में सदन में गूंजा बटेश्वर का मुद्दा

सांसद राजकुमार चाहर ने संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बटेश्वर रेलवे होल्ट को पूर्ण स्टेशन बनाने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि बटेश्वर धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। यहां ब्रह्मलाल जी महाराज का प्राचीन मंदिर, 108 मंदिरों की अनूठी श्रृंखला, पावन यमुना नदी और स्वर्गीय अटल जी का पैतृक निवास स्थित है।

चाहर ने सरकार से मांग की थी कि होल्ट को भव्य स्टेशन में परिवर्तित किया जाए, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों और प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो। इससे देशभर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस मांग को मजबूत करने के लिए उन्होंने 30 जुलाई 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी सौंपा था।


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद चाहर की मांग को स्वीकार करते हुए पत्र के माध्यम से सूचित किया कि बटेश्वर रेलवे होल्ट के स्थान पर पूर्ण रेलवे स्टेशन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस फैसले ने न केवल स्थानीय निवासियों में उत्साह भरा है, बल्कि पूरे आगरा जिले में इसे ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगी नई उड़ान, अटल जी की जन्म शताब्दी में सच्ची श्रद्धांजलि

सांसद राजकुमार चाहर ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह निर्णय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है, खासकर उनके जन्म शताब्दी वर्ष में। इससे बटेश्वर के पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी। भव्य स्टेशन में सभी जनसुविधाएं उपलब्ध होंगी, एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी, और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। व्यापार-उद्योग के रास्ते प्रशस्त होंगे।”

चाहर ने इसे अपनी और क्षेत्रवासियों की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। अब बटेश्वर न केवल धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा, बल्कि आर्थिक विकास का भी नया अध्याय लिखेगा। रेलवे स्टेशन के निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट – शंकर देव तिवारी

error: Content is protected !!
Exit mobile version