प्रयागराज: संगम नगरी में शुरू हो रहे माघ मेले को लेकर सियासी बवाल मच गया है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा माघ मेले में स्थापित करने पर मेला प्राधिकरण ने रोक लगा दी। ‘मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान’ को नोटिस जारी कर धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बताते हुए अनुमति इनकार कर दी गई। इस फैसले से सपा और प्रशासन के बीच टकराव बढ़ता नजर आ रहा है।

जानिए क्या है पूरा विवाद?

  • 1 जनवरी को प्रस्तावित था लोकार्पण: संस्थान ने माघ मेले में शिविर लगाकर मुलायम सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी की थी। इसमें दूध वितरण, भोजन और गाय रखने की भी योजना थी।
  • मेला प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर कहा कि माघ मेला पारंपरिक धार्मिक आयोजन है। साधु-संतों की आपत्ति के चलते प्रतिमा स्थापना परंपराओं के विरुद्ध है।
  • प्रशासन की शर्त: शिविर में न प्रतिमा, न दूध वितरण, न गाय – तभी जगह मिलेगी।

सपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

  • नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे: “सरकार को नेताजी से क्या खुन्नस है?” उन्होंने कहा कि पहले कुंभ-महाकुंभ में बड़े नेताओं के कटआउट लगते रहे, तो प्रतिमा से क्या समस्या? लाखों श्रद्धालु स्नान के बाद दर्शन कर श्रद्धांजलि देते। नोटिस का जवाब दिया गया, जल्द अधिकारियों से बात करेंगे।
  • अखिलेश यादव का तंज: सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सोशल मीडिया पर हमला बोला – “पिछले महाकुंभ में प्रतिमा के लिए जगह दी गई, तो अब सवाल क्यों? नियमों का भ्रामक हवाला देकर सत्ता के अहंकार पर चापलूसी की रोटी सेंक रहे हैं।” इस फैसले से PDA समाज आहत हुआ।

प्रशासन का पक्ष

मेला प्राधिकरण का कहना है कि निर्णय साधु-संतों की आपत्ति और धार्मिक परंपराओं को ध्यान में रखकर लिया गया। माघ मेला आस्था का आयोजन है, कोई राजनीतिक या गैर-धार्मिक गतिविधि नहीं चलेगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version