फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला मानसिंह में एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ तो परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विनोद पुत्र कैलाश राम के रूप में हुई है, जो विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
परिजनों के अनुसार विनोद प्रतिदिन की दिनचर्या के अनुसार सुबह बाहर नहीं निकला। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से दरवाजा तोड़ा गया, जहां विनोद का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया।
घटना की सूचना तुरंत थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फतेहपुर सीकरी कोतवाली प्रभारी आनंद वीर सिंह ने बताया है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मृतक की मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





