फतेहपुर सीकरी/आगरा: संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में सांसद राजकुमार चाहर के अथक प्रयास एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के फलस्वरूप क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण सड़कों के नव निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। कुल 267.09 लाख रुपए की लागत से इन मार्गों का कायाकल्प होना तय हुआ है।
स्वीकृत मार्ग एवं लागत विवरण किरावली भवनपुरा से कुंडा वाले हनुमान जी मंदिर नगला बहरावती तक सड़क लंबाई: 2 किमी लागत: 110.53 लाख रुपए,. सामरा–उत्तू मार्ग से ताल वाले हनुमान जी मंदिर तक सड़क लंबाई: 1.075 किमी लागत: 71.07 लाख रुपए. पिन्नापुरा मार्ग से नई आबादी शाला मार्ग तक सड़क का नव निर्माण लंबाई: 1.30 किमी लागत: 85.49 लाख रुपए।
इन तीनों मार्गों के निर्माण हेतु सांसद राजकुमार चाहर ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर विशेष अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री जी ने मामले का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को धर्मार्थ योजना के अंतर्गत तत्काल स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए।
सांसद राजकुमार चाहर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी और आवागमन सुगम होगा।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





