फतेहाबाद/आगरा। बुधवार को फतेहाबाद थाने में संविधान दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना सुनाई गई। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की शपथ भी दिलाई गई।
भारत में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1949 में भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसके बाद से यह परंपरा चली आ रही है।
थाना फतेहाबाद में इंस्पेक्टर तरुण धीमान ने सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई। उन्होंने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को संविधान के आदर्शों और मूल्यों के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम में थाने के सभी उप निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुशील गुप्ता





