फतेहाबाद/आगरा: थाना समाधान दिवस पर इस बार फरियादियों का खास अंदाज़ में स्वागत किया गया। थाना पहुंचे लोगों को मिठाई खिलाई गई और पानी पिलाया गया।
इसके बाद उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एसडीएम स्वाति शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाना पर आने वाले फरियादियों के सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय भूमाफियाओं को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर कुल चार शिकायतें दर्ज की गईं। सुभाष चन्द्र पुत्र रामसेवक निवासी मल्लाहटोला कस्बा फतेहाबाद ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसी तरह बाबूलाल पुत्र हुलासीराम निवासी कंकरीली बेहड़ी ने शिकायत की कि दबंग ने उनके खेत से ट्रैक्टर निकाल दिया, जिससे फसल खराब हो गई।
राजेन्द्र सिंह निवासी बड़ी बसई ने भी अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं, राम भरोसी निवासी खरगपुरा ने भी इसी प्रकार की समस्या रखी।सभी शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस और राजस्व टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। एसडीएम स्वाति शर्मा ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाएगा।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता