फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में 27 जनवरी 2026 को सांस्कृतिक परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में कलश सज्जा, भजन गायन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशा०) प्रो० अरुणा त्रिपाठी ने बताया कि इन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और धरोहर से अवगत कराना है।
सांस्कृतिक परिषद की प्रभारी डॉ. प्रियंका ने प्रतियोगिताओं का संचालन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता, रचनात्मकता और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं।इस अवसर पर डॉ. धनबंती चंचल, डॉ. तेजेन्द्र सिंह यादव, डॉ. आलोक कटारा, डॉ. वन्दना शर्मा, नवीन कुमार, श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी, श्री गोपाल सिंह, श्री सुमित सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





