फतेहाबाद/आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को अधीक्षक फतेहाबाद को मुख्य चिकित्साधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर जुलाई माह से लंबित वेतन, परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव (पीबीआई) तथा वर्ष 2023-24 और 2024-25 की वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान की मांग की।
ज्ञापन में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि लंबे समय से वेतन और प्रोत्साहन राशि लंबित होने से उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की साफ-सफाई हेतु निर्धारित फंड का भी अब तक भुगतान नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी जायज मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा। चिकित्सा अधीक्षक ने ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद