मुरैना/मप्र। नगरीय निकाय क्षेत्रों में आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और इस संबंध में सभी आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से उठाए जाएं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी पानी की टंकियों, नलकूपों, हैंडपंप सहित समस्त जल स्रोतों के सैंपल लेकर 24 घंटे के भीतर पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। साथ ही सभी जल स्रोतों पर नियमित रूप से परीक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की मिलावट या प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न न हो। यदि किसी क्षेत्र में पानी दूषित पाया जाता है तो वहां के नागरिकों को पेयजल उपयोग से रोका जाए तथा नगर निगम द्वारा टैंकर के माध्यम से वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था तत्काल की जाए।
उन्होंने पेयजल गुणवत्ता एवं पाइपलाइन से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु नगर निगम में तत्काल कंट्रोल रूम प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विगत छह माह में सीएम हेल्पलाइन अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त सभी पेयजल संबंधी शिकायतों वाले क्षेत्रों में पाइपलाइन का विशेष परीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शहर में सीवरेज पाइपलाइन, गैस पाइपलाइन, पेयजल पाइपलाइन एवं टेलीफोन लाइनों के बीच उचित दूरी एवं स्पेसिंग रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी लाइन आपस में क्रॉस न करें। विशेष रूप से दूरदराज एवं स्थानीय क्षेत्रों में जहां पुरानी पाइपलाइन हैं, जहां लाइनों के क्रॉस होने अथवा लीकेज की समस्या है, वहां तत्काल मरम्मत एवं दुरुस्तीकरण किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अमृत परियोजना के अंतर्गत डाली जा रही सीवेज पाइपलाइन तथा एमपीयूडीसी द्वारा संचालित वाटर प्रोजेक्ट की पेयजल पाइपलाइन कहीं भी एक-दूसरे को क्रॉस न करें। नई पाइपलाइन डालते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पूर्व में बिछाई गई पाइपलाइनों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे।
कलेक्टर श्री जांगिड़ ने आम नागरिकों से अपील की कि पेयजल को उपयोग में लेने से पहले अच्छी तरह उबालकर, छानकर अथवा फिटकरी आदि से शुद्ध कर ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी पाइपलाइन लीकेज या पानी से संबंधित कोई समस्या होने पर नगर निगम के टोल-फ्री नंबर 07532-226020 पर तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके।
इस संबंध में आयोजित बैठक में एमपीयूडीसी, नगर निगम, बीएसएनएल, एयरटेल, आईओसीएल के अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त एसडीएम उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान





