• कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सीएम योगी के समक्ष रखीं आगरा की विकास योजनाएं
आगरा। उच्च शिक्षा मंत्री व पूर्व शहर अध्यक्ष ने आगरा की विकास की योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आगरा की नक्षत्रशाला के भूमि पूजन, यमुना डाउन स्ट्रीम में बैराज के निर्माण, वेदान्त मन्दिर यमुना किनारे से हाथी घाट यमुना किनारे तक पार्कों व चौपाटी की तर्ज पर विकसित करने व पालीवाल पार्क आगरा में बाल विहार, लंगडे की चौकी, हनुमान मन्दिर के पास में नाले के निर्माण के संबंध में मांग की।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा एक वर्ष पूर्व पंचकुईयां रोड स्थित जीआईसी फील्ड के समक्ष नक्षत्रशाला स्थापित करने को मंत्रिपरिषद द्वारा निर्णय कराया गया था। जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की भूमि का हस्तांतरण भी मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृत हो चुका था।
लखनऊ में योगेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अनुरोध किया कि नक्षत्रशाला के भूमि पूजन व शिलान्यास को कोई तिथि तय कर दें।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि नक्षत्रशाला बनने से जहां एक ओर भावी पीढ़ी के लिए खगोलशास्त्र के रहस्य को समझने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं आगरा में शैक्षिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। आगरा में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
बैराज का निर्माण वेदान्त मन्दिर से यमुना किनारे तक चौपाटी जैसा विकास और पालीवाल पार्क के विस्तार आदि से आगरा का सौन्दर्यीकरण होगा जिससे पर्यटन स्थल विकसित होगा। आगरा के लोगों को सायंकाल विचरण का एक स्थान उपलब्ध होगा।
इसी प्रकार लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के पास नाले के निर्माण से सफाई, स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहमति जताते हुए जल्द विकास योजना के शुभारंभ की बात कही। मुलाकात में मंत्री के साथ पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता भी शामिल रहे।