शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक महिला तीमारदार के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मी पर गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पीड़िता से पूछताछ की। फिलहाल महिला ने लिखित तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मदद मांगने गई थी महिला, शौचालय में दुष्कर्म का आरोप

जानकारी के अनुसार, कांट क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला का एक रिश्तेदार राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। रविवार देर रात मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई, तो महिला मदद के लिए ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मी के पास पहुंची।

महिला का आरोप है कि कर्मचारी ने डॉक्टर को बुलाने के बहाने उसे तीसरी मंजिल पर ले गया और वहां स्थित शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म किया।

मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी, पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़िता से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया, “पीड़िता से पूछताछ की गई है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

error: Content is protected !!
Exit mobile version