फतेहाबाद/आगरा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत फतेहाबाद के वार्ड नंबर 1 में जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान सुख और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने की सलाह दी गई।

नगर पंचायत फतेहाबाद में स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से आई ई सी टीम द्वारा शनिवार को नगर पंचायत फतेहबाद के वार्ड संख्या 01 में स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान में समिति के सदस्यगण, वार्ड अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष वर्मा एवं तुलसी निहारिया की सक्रिय भागीदारी रही।

अभियान के दौरान नागरिकों को घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को पृथक कर नगर पंचायत के कचरा वाहन में डालने हेतु प्रेरित किया गया तथा प्रत्येक परिवार को दो डस्टबिन (गीला एवं सूखा) रखने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर रहवासियों को प्रायोगात्मक तरीक़े से गीला-सूखा कचरा सही तरह से अलग-अलग रखने का तरीक़ा भी बताया साथ ही नगर पंचायत फतेहाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग प्राप्त की जा सके।

स्टेशन धर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता रवि प्रकाश शल्या ने बतया

आदर्श नगर पंचायत फतेहाबाद की आई ई सी टीम (टीम-भूमि फाउंडेशन) द्वारा अधिशाषी अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रत्येक वार्ड के सभासद एवं स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सहयोग से हर वार्ड में जाकर रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में उनसे अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को गीला-सूखा अलग-अलग करके ही कचरा वाहन में डालें, इधर-उधर ना फेंके साथ ही पॉलीथिन का पूर्णतः बहिष्कार करें जिससे अपने शहर फतेहाबाद की स्वच्छता व्यवस्था सुचारू रूप से अनवरत बनी रहे तथा शहर स्वच्छ व स्वस्थ रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version