फतेहाबाद/आगरा: प्रधानमंत्री जवाहर नवोदय विद्यालय कौलारा कलां में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को जनपद भर में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 3713 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2578 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 1135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन जनपद में बनाए गए 16 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा सुबह 11:30 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 1:30 बजे तक चली।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ प्रशासनिक निगरानी भी कड़ी रही। तहसील फतेहाबाद के तहसीलदार बबलेश कुमार एवं नवोदय विद्यालय कौलारा कलां के प्रधानाचार्य निधीश कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने परीक्षा संचालन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version